Plinth Beam Marking
प्लिंथ बीम मार्किंग
अगर आप अपना घर बना रहे है जो घर बनाते वक्त प्लिंथ बीम दिया जाता है, जिसको कुछ लोग टाई बीम भी बोलते है। जो कि हम प्लिंथ लेबल में देते है और उसका आप कंस्ट्रक्शन का काम करवा रहे है तो आप को इन बातों का जानकारी होनी चाहिए। हम आप को प्लिंथ बीम से जुड़ी कुछ जानकारी देने जा रहे है जिसे आप फॉलो कर लेते है तो आप को कभी भी प्लिंथ बीम से जुड़े कोई भी प्रॉब्लम नहीं आएगी और आप का घर बहुत मजबूत होगा।
घर के प्लिंथ बीम निर्माण का सर्वोत्तम अभ्यास
1) प्लिंथ बीम की साइज
प्लिंथ बीम की हम साइज की बात करे तो कम से कम (9'×9') रखे। जादातर लोग कन्फ्यूज हो जाते है, कि हम प्लिंथ बीम का साइज कितन रखे। अगर जिस घर का हाइट 20' से ज्यादा होता है उसका बीम कम से कम (9'×12') होना चाहिए।
2) प्लिंथ बीम का लेवल
प्लिंथ लेवल की बात करे तो आप अपने प्लिंथ बीम का लेवल रोड के लेवल से 2' हाइट रखे। अगर रोड आप के घर से दूर भी है तो वहां से लेवल कर के कम से कम रोड लेवल से 2' हाइट रखना जरूरी है। आप चाहे तो और भी हाइट कर सकते है, लेकिन इस से कम नहीं होना चाहिए।
3) प्लिंथ बीम और डीपीसी
प्लिंथ बीम और डीपीसी दोनों देना जरूरी है। अगर डीपीसी नहीं देते है और सिर्फ आप प्लिंथ बीम दे देते है। उसके बाद प्लंबिंग पाइप लाइन देना हो तो प्लंबिंग पाइप लाइन के लिए बीम को तोड़ना पड़ेगा जो कि गलत है। इस लिए पहले डीपीसी दे उसके ऊपर से प्लिंथ बीम दे ताकि प्लंबिंग पाइप लाइन के लिए प्लिंथ बीम को न तोड़ कर, डीपीसी को तोड़कर पाइप लाइन लगाया जा सके।
4) प्लिंथ बीम का सरिया (स्टील)
कम से कम अगर हम स्टील की बात करे तो 4 pcs, 12mm (T12) का स्टील दे और जो रिंग हम देंगे वह (T8@6'c/c) 8mm का हो और उनकी बीच का गैप 6' होना चाहिए। इसमें आप को एक बात का और ध्यान देना चाहिए। कोलमन के पास जो स्टील आता है वह सीधा नहीं लगाना है। उसको L की तरह मोर कर के लगाना है।
5) नंबर ऑफ प्लिंथ बीम
हम जितने भी बीम देंगे उन सभी बीम को पिलर से आपस में जोड़ना जरूरी है ताकि पिलर और बीम की मजबूती आपस में बट जाती है। घर के जिस जगह वाल देना है उसके नीचे एक बीम देना जरूरी है इस लिए वाल का ड्राइंग पहले से बनवा ले ताकि आप उस जगह पर बीम दे सकते है। सभी बीम को आपस में कनेक्ट कर दे ताकि जब हम बैक फाइलिंग करेंगे तब हर जगह का लोड आपस में बात जाएगा और वह नहीं टूटेगा।
निष्कर्ष
आप जब भी घर बनाते वक्त प्लिंथ बीम देते है उन सभी बीमों को आपस में कनेक्ट कर के पिलर से जोर दे। जिस जगह हम पिलर से जोड़ेंगे उस जगह का स्टील का शेप सीधा ना रखें उसका शेप L जैसा रखे ताकि स्टील उस मैसे निकले नहीं और ज्यादा से ज्यादा लोड सह सके। हमें घर में जिस भी जगह वाल देना है उसके नीचे एक प्लिंथ बीम होना चाहिए नहीं तो वाल के ऊपर लोड आने पर वाल क्रैक हो जाएगा और नीचे की ओर दब जाएगा।



Post a Comment