कम पैसे में लगवाएं यह मशीन और कमाए जिंदगी भर पैसा

कम पैसे में लगवाएं यह मशीन और कमाए जिंदगी भर पैसा

आप इस मशीन को कम पैसे में खरीद कर जिंदगी भर पैसा कमा सकते हो आप को ना ही कोई लेबर का खर्चा देना है और ना ही आप को खुद से मेहनत करनी है। इस मशीन का इस्तेमाल ज्यादा तर छोटे बिल्डर और काम करवाने वाले ठिकेदार लोग करते है। इसका उपयोग से कम समय में ज्यादा काम होता है। आप भी इस मशीन को खरीद कर भारा पर लगाकर बहुत सारा पैसा कमा सकते हो।

कम पैसे में लगवाएं यह मशीन और कमाए जिंदगी भर पैसा

#1  मशीन की स्थापन

इस मशीन को छोटे-छोटे भाग में तैयार किया गया होता है, ताकि इसे एक स्थान से दूसरे स्थान तक लेकर जाने में आसानी होगी। इसे सेट करना बहुत ही आसान है। इसे सेट करने के लिए हमे इसके सभी भागों को एक साथ जोड़ना होता है। इसे जोड़ने के लिए कुछ उपकरण दिए होते है जिसका प्रयोग कर इसे एक रूप दिया जाता है। इस मशीन का वजन लगभग 80-90 kg और इसका स्टेन 60-70 kg तक होता है।


You May Also Like:

संकल स्लैब बनाने से पहले यह जानकारी होना चाहिए


मशीन का जो स्टेन होता है वह चार भागा में होता है। एक बीच का स्टेन होता है, जिस के ऊपर मशीन रखा जाता है और तीन 5-5 फिट के लोहा का चैनल होता है जिसे बीच वाले स्टेन से जोड़ा जाता है। स्टेन को सेट करने के लिए इसमें 21-23 mm का बोल्ट दिया होता है। स्टेन को सेट करने के बाद मशीन को उठा कर स्टेन के ऊपर रख दिया जाता है। स्टेन में बैरिंग लगा होता है, जिसके वजह से आप मशीन को चारो तरह घुमा सकते हो। सिर्फ मशीन को घुमा सकते हो स्टेन को नही, स्टेन एक ही जगह पर सेट रहता है। अगर मशीन को दूसरे जगह लेकर जाना हो तो उसे स्टेन से नीचे उतारना होगा उसके बाद दूसरी जगह सेट करना होगा।

कम पैसे में लगवाएं यह मशीन और कमाए जिंदगी भर पैसा

#2  लिफ्ट का उपयोग

इस मशीन का उपयोग किसी भी सामान को ऊपर शिफ्ट करने के लिए किया जाता है। इस मशीन की क्षमता लगभग 300 kg तक का वजन उठाने के लिए होता है। इसका उपयोग ज्यादातर कंस्ट्रक्शन के कामों के लिए किया जाता है जैसे बालू, गिट्टी, सीमेंट, और ईट को ऊपर शिफ्ट करने के लिए इसका यूज किया जाता है। इस मशीन से आप लगभग 10 से 12 फ्लोर पर मेटेरियल सिफ्ट कर सकते है। इस मशीन में जो मेटेरियल खींचने का तार होता है, वह लगभग 50-55 मीटर लंबा होता है। यह तार बहुत ही मजबूत होता है। अगर हम इस तार की बात करे तो यह लगभग 2000-3000 kg तक का वजन को उठा सकता है।

इस मशीन को चलाने के लिए दो लोगो की जरूरत होती है। एक सबसे ऊपर और दूसरा सबसे नीचे सबसे ऊपर मतलब जहा मशीन को सेट किया गया होता है, उस जगह से इस मशीन को ऑपरेट किया जाता है। दूसरा सबसे नीचे जहा से इस के टोकरी में मेटेरियल डाला जाता है। इसके टोकरी में मेटेरियल डालने के बाद रिमोट के सहायता से इसे ऊपर खींच लिया जाता है, और ट्रॉली में डालकर जिधर काम होता है उधर पहुंचाया जाता है।

कम पैसे में लगवाएं यह मशीन और कमाए जिंदगी भर पैसा


#3  रिमोट का कार्य 

यह मशीन को चलाना बहुत ही आसान है। इसे चलाने के लिए एक रिमोट दिया होता है, जिसमे 3 बटन लगे होते है, जिसमे एक बटन ऊपर खींचने के लिए और दूसरा बटन नीचे भेजने के लिए होता है।उस बटन पर एरो का निशान भी दिया होता है। ताकि मालूम हो सके की किस बटन से ऊपर आएगा और किस बटन से नीचे जाएगा। इसी कारण इसे चलाना बहुत ही आसान है। इसके अलावा तीसरा बटन एक लाल रंग का एक बड़ा सा बटन होता है, वह Emargency बटन होता है। उसका उपयोग इमरजेंसी के समय किया जाता है, जैसे मशीन का यूज करते समय कुछ प्राब्लम हुआ तो उस बटन का इस्तिमाल किया जाता है। वह बटन दबाने पर रिमोट का दोनो बटन लॉक हो जाता है और मशीन जहा रहता है वही रूक जाता है और मशीन काम करना बंद कर देता है। जब तक आप रिमोट का लॉक नही छुड़ाएंगे तब तक रिमोट काम नहीं करेगा। लॉक छुराने के लिए उस लाल रंग के बटन को दाहिनी ओर घुमाना होता है उसके बाद रिमोट दोबारा काम करने लगता है।


#4  निष्कर्ष

इस लिफ्ट मशीन का उपयोग कर के ऊंचे-ऊंचे  इमारतों पर बहुत ही कम समय में अपने जरूरत का सामान को ले जा सकते हो। आप इस मशीन को बहुत ही कम दाम में खरीद कर इसे भारा पर देकर घर बैठे पैसा कमा सकते हो। इस मशीन की मरमत के लिए सिर्फ ग्रीस का इस्तेमाल किया जाता है। एक बार इस्तेमाल करने के बाद यह लंबे समय तक चलता है। यह इलेक्ट्रिक से चलने वाली मशीन है। यह मशीन पैसे कमाने का और काम समय में ज्यादा मेटेरियल सिफ्ट करने का एक बहुत ही अच्छा साधन है। मैं आशा करता हूं की यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.